जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अहर्ता 1 जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामालियों का संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण का आलेख प्रकाशन के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।पदाभिहीत अधिकारी मतदान केंद्र पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे के मध्य मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे संबंधित मुतदेय स्थलों की आलेख निर्वाचक नामावली होगी जो जन सामान्य के दिखाने हेतु उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि 18 से 21 वर्ष की आयु के व्यक्तियों से आयु संबंधित प्रमाण पत्र के साथ फार्म 6 लगाया गया है यदि नहीं तो इस बारे में संबंधित व्यक्ति को बताकर अभिलेख पूर्ण करने के लिए कहा जाए।
उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर विस्तृत सर्वेक्षण 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक पूर्ण करें । कहां की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में जन सामान्य को जानकारी हो तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के दौरान किसी व्यक्ति या मतदाता से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उसके लिए संबंधित तहसील के हेल्पलाइन टेलीफोन नंबर पर अपनी समस्या प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक अवगत करा सकता है । जिसमें कर्वी तहसील के लिए 051 98- 235 365, तहसील मऊ के लिए जीरो 5195- 220 365 एवं जिला मुख्यालय हेतु 051 98- 236 414 तथा मोबाइल नंबर 8765473616 आवंटित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दिन सभी बूथ लेवल ऑफिसर तथा पदाभिहीतअधिकारी अवश्य अपने बूथों पर रहे इसका अलग से भी निर्देश जारी कर दिया जाए उन्होंने उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराएं जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करके सूची उपलब्ध कराएं तथा उन्हें सक्रिय करके विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उनका अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण कराएं कहा कि इस समय पंचायत चुनाव को लेकर भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग यह सुनिश्चित करें कि बूथ लेवल एजेंट बूथों पर अवश्य उपस्थित रहे तथा मतदाता सूची में जो त्रुटियां हैं उन्हें पूर्ण कराएं । उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि अपने अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बैठक कर तैयारी सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का एक बड़ा कार्यक्रम जनपद स्तर पर कराया जाए तथा उप जिला अधिकारी अपने-अपने तहसील स्तर पर भी मतदाता रजिस्ट्रेशन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम अवश्य कराएं । उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी निर्देश दिए कि इंटर कॉलेज, स्नातक व परास्नातक विद्यालयों में एक हेल्पडेस्क अवश्य बनाया जाए तथा एनसीसी के छात्रों को लगाकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए प्रत्येक विद्यालय में एक कक्ष में मतदाता पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं साथ ही स्वीप को ऑर्डिनेटर एवं नोडल अधिकारी जनपद के समस्त स्कूल, कॉलेजों में उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं तथा रैलियों, नुक्कड़, नाटकों गोष्ठी आदि का आयोजन करा कर अधिक से अधिक नवयुवकों मतदाताओं को पुनरीक्षण तथा निर्वाचन नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना सुनिश्चित करें ।
अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने बताया कि 17 नवंबर 2020 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन, 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक दावे आपत्तियां प्राप्त करने, 22 नवंबर व 28 नवंबर 2020 तथा 5 दिसंबर व 13 दिसंबर 2020 को विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान किया जाएगा, 5 जनवरी 2021को दावे आपत्तियों का निस्तारण तथा 15 जनवरी 2021 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 236 चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 429 मतदान स्थल एवं 311 मतदान केंद्र हैं तथा 237 मानिकपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 410 मतदेय स्थल एवं 305 मतदान केंद्र है इस प्रकार जनपद में कुल 839 मतदेय स्थल एवं 616 मतदान केंद्र स्थापित हैं।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उक्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य कराएं कहा कि इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर मतदाता पंजीकरण करा सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, उपजिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, मऊ नवदीप शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह राणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know