*कोटेदार से परेशान जनता नही मिल रहा कार्ड धारकों को समय से राशन*

खड्यपूर्ती अधिकारी और कोटेदार गरीबों का हक बंदरबांट करने में लगें है

कई बार शिकायत के बाद भी सप्लाई इंस्पेक्टर ने नही लिया मामले को संज्ञान में

जनपद बहराइच तहसील मिहीपुरवा मोतीपुर ग्राम पंचायत लालपुर चंदाझार में  कोटेदार बाबूराम  पर लगा आरोप राशन में कर रहे घटतौली

गरीबों के हक पर डाका डाल रहा कोटेदार बाबूराम राशन वितरण में धांधली कर रहे है
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमितता प्रकाश में आई है लोगों का आरोप है कि अंतोदय राशन कार्ड पर 35 किलो राशन के बजाय 30 किलो और प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4 किलो राशन ही वितरण कर रहे हैं।
जिसकी शिकायत कई बार खाद्य पूर्ति अधिकारी मोतीपुर दिवेश भारती को दिया गया लेकिन खाद्य पूर्ति अधिकारी मामले को संज्ञान मे नहीं लिया ऐसा लगता है कि खाद्य पूर्ति अधिकारी  और कोटेदार की मिलीभगत होती रहती है इसीलिए कोटेदार के ऊपर शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कब तक  प्रशासन मौन रहेगा। आखिर क्यों नहीं मिल पा रहा जनता को पूरा अनाज कोटेदार और खाद्य पूर्ति अधिकारी गरीबों का निवाला बंदरबांट करने में लगे हैं।


बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने