अगर आप एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब आप पुराने नंबर पर कॉल कर गैस बुक नहीं करा पाएंगे. देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुकिंग के नंबर बदल दिए हैं. इंडेन (Indane) ने अपने एलपीजी ग्राहकों एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी है. ग्राहकों को भेजे गए संदेश में कंपनी ने कहा, इण्डेन बुकिंग नंबर बदल गया है. अब 7718955555 पर कॉल कर गैस बुक करें.

बता दें कि 1 नवंबर, 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमों में बदलाव हुए हैं. अब LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी ओटीपी (OTP) के जरिए होगी. बिना OTP बताए डिलीवरी बॉय से सिलेंडर नहीं ले पाएंगे. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने