*थारु समाज के लोगों को बलईगांव मे गोष्ठी का आयोजन कर पढा़या स्वावलंबन का पाठ* 

नेपाल सीमावर्ती गांव सोहनी बलईगांव विकास खण्ड मिहींपुरवा में प्रसार सुधार आत्मा योजनान्तर्गत आयोजित अनसूचित जनजाति महिला कृषक प्रशिक्षण, गोष्ठी एवं बीज वितरण कार्यक्रम के सयोंजक युवा समाजसेवी  रोहित गुप्ता रहे जिसमें मुख्य अतिथि अपर कृषि निदेशक प्रसार आन्नद त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि श्री आनन्द कुमार गौंड़, उपनिदेशक कृषि आर.के सिंह,एएसपी अशोक कुमार, डी.ए.ओ.सतीश कुमार,कार्यक्रम का संचालन महामना मालवीय मिशन के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने किया सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी थारु समाज की युवक,युवतीयों व महिलाओं को नशामुक्ति व मिशन शक्ति के जरीए जिवनयापन का तरीका सुझाया,और एफपीओ गठन का तरीका भी बताया गया जीसमे थारु समाज की महिलाओं ने थारू सांस्कृतिक  नृत्य भी किया कार्यक्रम मे ए.डी.ओ.एम.पी.सिंह,शशांक सिंह,समाजसेवी शुरेस बर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला,रामविलाश गुप्ता,कन्हैयालाल थारू,साधुराम थारु,राधेकिशुन,रमेश,राजेन्द्र,श्यामलाल,व समस्त ग्रामवासी गण मौजूद रहे।

बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने