मिर्जापुर। सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से वृहस्पतिवार को एनएच 135 सी के ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास हुआ। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसकी लागत 39 करोड़ रुपये है।
शिलान्यास कार्यक्रम में ऑनलाइन मौजूद सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। जिले में चारो तरफ अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आवागमन सुलभ होना सबसे जरूरी है। विकास यहीं से शुरू होता है। सांसद ने कहा कि उन्होंने जनहित में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से इस मार्ग के निर्माण के लिए निवेदन किया था। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। आज शिलान्यास के साथ ही इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के काम की शुरुआत हो गई। इसका काम एक साल में पूरा होगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि सांसद के नेतृत्व में मिर्जापुर विकास के मामले में मॉडल बनने जा रहा है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री ने 2343 करोड़ रुपये की विंध्य क्षेत्र ग्रामीण पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया था

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने