लोनी के खड़खड़ी गांव मेन रोड स्थित सदा सुख श्री हनुमान मंदिर स्थित है वैसे तो यह मंदिर काफी पुराना है लेकिन 23 अप्रैल 1996 को इस हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ इस मंदिर की जगह 5000 वर्ग गज है 19 अप्रैल 2019 से बाबा मोहन राम की  अखंड ज्योत प्रकाश भगत जी द्वारा खोली से लाकर जग रही है 2016 से हनुमान की ज्योत बराबर लग रही है शाम को प्रतिदिन गेहूं चना बंदरों के लिए भिगो दिया जाता है जो सुबह को खिलाया जाता है गर्ग परिवार खड़खड़ी द्वारा मंदिर की स्थापना हुई थी एवं  गर्भ परिवार द्वारा ही मंदिर की देखरेख की जाती है वैसे खड़खड़ी गांव के ग्रामीण भी मंदिर की देखरेख करते हैं एवं सहयोग करते हैं यहां पर बंदरो के रहने के लिए विशेष सुविधा है खाने पीने के अलावा रहने की भी व्यवस्था है बंदर भी मंदिर से विशेष लगाव रखते हैं किसी को कुछ कहते नहीं है मान्यता है कि हनुमान जी सबकी मनोकामना पूरी करते हैं मंदिर में पुजारी भगवानदास है जो 2014 से लगातार मंदिर की सेवा कर रहे हैं एवं सेवादार इंद्र चौधरी का भी पूरा सहयोग है आसपास के ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं एवं मन्नते मांगते हैं

हिन्दीसंवाद के लिए संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने