हिन्दी संवाद ,समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र० 
दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा को लेकर दुकानों पर छापे डालकर  भरे नमूने

पीलीभीत सूचना विभाग 07 नवम्बर 2020/ जनपद में दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित व स्वस्थ्य खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 07.11.2020 से 12.11.2020 तक अभियान चलाया जा रहा है। 
अभियान के प्रथम दिन आज जितेंद्र कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कीर्ति आनन्द,  महेन्द्र प्रताप सिंह,  सुभाष बाबू यादव व राम मिलन राना खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा तहसील अमरिया में प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसमें ग्राम ढकिया बदलू में आशिक की दुकान से इलायची रस्क (बाण्ड-वाह), नबी हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन की दुकान पर छापा मारा गया। जहाॅ से स्पेशल सोन पापड़ी एवं बतीसा (ब्राण्ड चिराग) का नूमना जांच एवं परीक्षण हेतु संग्रहीत किया गया। इसके पश्चात ग्राम मिलक सरैंदा पट्टी में रूप नारायण पुत्र झांजन लाल की दुकान पर छापा मारा गया। जहां से छेना रसगुल्ला व छेना मिठाई का नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया तथा सितारगंज रोड अमरिया स्थित मलिक एजेन्सीज से सूजी टोस्ट (संचित बेकरी ब्राण्ड) का नमूना जाॅच हेतु संग्रहीत किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने