सर्वप्रथम जनरल मैनेजर अरुण कुमार भाटी ने लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को गुलदस्ता भेंट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया।उसके उपरांत 20 नवंबर पेराई सत्र शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रण पत्र दिया।कैबिनेट मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए आने का आश्वासन भी दिया।
पत्रकारों को अवगत कराते हुए जनरल मैनेजर अरुण कुमार भाटी ने कहां की फैक्ट्री पूरी तरह से तैयार है और किसान भाइयों को गन्ना समिति द्वारा सप्लाई टिकट मोबाइल पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा।और किसान भाइयों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। 20 नवंबर दिन शुक्रवार से पेराई सत्र प्रारंभ होने से किसानों में खुशी की लहर भी है।
गन्ना किसान इंद्रजीत मौर्या ने कहा कि इस बार समय से फैक्ट्री का संचालन होने जा रहा है।इसके लिए जनरल मैनेजर महोदय को किसान भाइयों की तरफ से हम कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know