(बहराइच) अपर जिलाधिकारी जय चंद्र पांडे व जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति सलारपुर स्थित तीन धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य विभाग के क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 340 कृषकों से 17012.00 कुंटल भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र पर 158 कृषकों से 3200 कुंटल धान खरीद की गई है। अपर जिला अधिकारी श्री पांडे द्वारा क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि कृषकों के हित को प्राथमिकता दी जाए।श्री पांडे ने निर्देश दिया कि केंद्र पर आने वाले किसको के धान खरीद में किसी प्रकार का विलंब ना किया जाए ताकि सभी किसान मौजूदा सहालग एवं रबी की बुवाई भी आसानी के साथ कर सके।अपर जिला अधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि धान की खरीद करते समय शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी ने क्रय केंद्र पर मौजूद कृषकों से संवाद स्थापित करते हुए सुझाव दिया कि टोकन प्राप्त करने के उपरांत ही क्रय केंद्रों पर अपनी उपज के साथ आएं ताकि आप लोगों को तौल के लिए इंतजार ना करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव एन पी सी एफ़ के जिला प्रबंधक, कृषक राम सबुरे, मोहम्मद हुसैन,अभिषेक शुक्ला, मोहम्मद हारून आदि लोग उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know