थानान्तर्गत ग्राम रगौली में 50 रुपए के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी – डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया है जिनका इलाज राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

ग्राम पंचायत रगौली के रामधनी ने बताया कि मेरा परिवार खेतों में काम कर रहा था उसी समय वर्तमान प्रधानपति नत्थू अपने पुत्र सोनू , मोनू व राजेन्द्र पुत्र सधुआ के साथ लाठी डण्डा लेकर आए और मेरे पुत्र दीपक से 50रुपए माँगने लगा तब मेरे पुत्र ने रुपए देने से इनकार किया कि इतने में सभी लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें दीपक पुत्र रामधनी (18वर्ष) , सुभीति पत्नी रामधनी (40वर्ष) , राजू पुत्र शिवमंगल (23वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं
जिसकी सूचना थाना राजापुर में डी गई जिसके बाद पुलिस ने सबको अस्पताल में भर्ती कराया और जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने