*चौकी इंचार्ज के काम की मुरीद थी जनता, हुआ तबादला तो मायूस हुए लोग*


*न्यू मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई*



बहराइच। जनपद बहराइच के थाना रूपईडीहा के बाबागंज पुलिस चौकी इंचार्ज शिवनाथ गुप्ता के काम की मुरीद थी जनता, हुआ तबादला तो क्षेत्र मे मायूसी, अपराधियो मे खुशी क़ी लहर।
  
पुलिस की कार्यशैली से ज्यादातर लोगों में नाराजगी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते हैं, जो अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल रहते हैं। और ऐसे पुलिसकर्मी का जब तबादला होता है तो पता चलता है कि उन्हें लोग कितना पसंद करते हैं। बहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्रा ने कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। उसी क्रम में बाबागंज पुलिस चौकी इंचार्ज शिवनाथ गुप्ता का तबादला जनपद के पयागपुर थाने में हुआ है। उपनिरीक्षक शिवनाथ गुप्ता अपने मधुर व्यवहार व लोगों से अच्छे बर्ताव के लिए जाने जाते हैं। लगभग एक साल तक चौकी इंचार्ज बाबागंज रहने के दौरान उन्होंने पीडि़तों की हर संभव मदद की थी जिसके चलते स्थानीय लोगों से लेकर थाने के पुलिसकर्मी भी उन्हें बहुत पसंद करने लगे थे। चौकी परिसर मे हुई  विदाई कार्यक्रम मे सैकड़ो क़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण व समाजसेवियों ने एक स्वर मे कहा क़ी ऐसे व्यवहार कुशल चौकी इंचार्ज विरले ही मिलते हैं, वह सबको साथ लेकर चलने वाले थे। 
विदाई कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक शिवनाथ गुप्ता  ने कहा क़ी अभी तक की नौकरी जीवन मे कई थानो में कार्य करने का अवसर मिला लेकिन बाबागंज कुछ अलग है। यहां जैसा प्यार व सहयोग कहीं नही मिला, यहां के लोगो का भरपूर प्यार व सहयोग मिला जिसके बदौलत अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाने मे कामयाब रहा। 

*न्यू मीडिया हाउस पत्रकारों ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई*

पुलिस चौकी बाबागंज पर आयोजित विदाई कार्यक्रम मे *न्यू मीडिया हाऊस बाबागंज* से जुड़े समस्त पत्रकार साथियो ने उन्हें भारत माता क़ी स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर चौकी इंचार्ज क़ो सम्मनित किया एवं उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर पत्रकार संतोष मिश्र, विनोद गिरि, कौशलेंद्र भूषण पांडेय आदि ने चौकी प्रभारी को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सोरहिया ग्राम प्रधान बलदेव प्रसाद सहित अंसार बाबू अंसारी, रजनीश त्रिपाठी, शिब्बू सिंह, अजीत सिंह, मतलू खां,  फिरोज अली व समस्त चौकी पुलिसकर्मी  मौजूद रहे।

बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने