वित्तविहीन शिक्षक महासभा बैनर से शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता अजय सिंह क़े लिए छेत्र मे महासभा क़े सदस्य सक्रिय होकर अपने संगठन और वित्तविहीन शिक्षकों को जागरूक करने मे जुट गए हैं । वित्त विहीन शिक्षकों का हित केवल वित्तविहीन शिक्षक महासभा क़े साथ ही है बाकी सभी हम सबको केवल धोखा देते  हैं  आजतक केवल और केवल सभी संगठनों ने वीत्तविहीन शिक्षको को धोखा ही दिया  है । हमारी संख्या से सभी संगठन वालों क़े होश उड़ चुके हैं । हमें बेवकूफ बनाकर अबतक वोट लिया गया और हमें शिक्षक तक नही माना अब समय आ गया है हम एकजुटता से अजय सिंह को सदन मे भेजेंगे और वित्तविहीन शिक्षकों क़े लिए लड़ेंगे । उक्त बाते वित्तविहीन शिक्षक महासभा क़े जिला महामंत्री
जय चंद शुक्ला ने अजय सिंह क़े लिए ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान मे महमूद हसन कृषक उ. मा.विद्यालय , पंडित बाबूराम शुक्ल उ.मा. विद्यालय लखौरी ,  राम लखन इंटर कॉलेज गुगौली कला सहित आधा दर्जन विद्यालयों मे जाकर वहाँ क़े  शिक्षकों से अपनी बात कही और शिक्षकों क़े भविष्य और हित को ध्यान मे रखते हुए कोई कदम उठाने कि अपील की  । 
मा वि वि शि महासभा बलरामपुर क़े महामंत्री जय चंद शुक्ला ने शिक्षकों से मिलकर कहा कि अपने प्रत्याशि अजय सिंह एडवोकेट के पक्ष में मतदान करने की मे ही हम सबकी भलाई है। ' जो मेरे बारे मे सौण्चेगा हम उसके बारे मे सोन्चेन्गे'   उन्होने जिले क़े सभी वित्तविहीन शिक्षकों से अपील की है कि अब समय आ गया है अब जाग जाइए । आपको  अपना अधिकार खुद अपने वोट से ले लेंना है ।  किसी क़े सामने गिड़गिड़ाने कि जरूरत नही है । इस दौरान शिक्षकों को मतदाता पर्ची का भी वितरण किया। इस दौरान शिक्षक आदित्य श्रीवास्तव, अशोक द्विवेदी , मधु तिवारी,उदय प्रताप यादव सहित तमाम  शिक्षक उपस्थित रहे ।
वही अन्य शिक्षक विधायक प्रत्याशियों का भी सघन संपर्क अभियान गति पकड़ चुका है ।अन्य संगठन व  मा शिक्षक संघ क़े प्रत्याशी क़े लिए उनके समर्थक स्कूलों मे जाकर जनसंपर्क कर वोट की अपील कर रहे हैं । 
दिसंबर क़े पहले सप्ताह मे होना है शिक्षक एमएलसी चुनाव। 

उमेश चन्द्र तिवारी 
संवाद न्यूज़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने