क्रय केन्द्र से तस्करी कर नेपाल पार हो रही भारी मात्रा में खाद
क्रय केन्द्र आम्बा पर लटकता रहा ताला, सचिव नदारद
साधन सहकारी समिति आम्बा में खाद के लिए मारामारी
नेपालियों के हाथ खाद की कालाबाजारी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
क्रय केंद्र से सीमा की दूरी मात्र तीन किलोमीटर
वैश्विक कोरोना महामारी के चलते भारत नेपाल सीमा करीब आठ महीने से सील है । लेकिन सीमा पर अवैध तस्करी का काम जोरों पर है । नेपालियों को सीमा सील होने से कोई फर्क नही पड़ने दे रहे हैं सीमा से सटे गांवों के तस्कर । गेंहू व दलहनी की बुआई का समय चल रहा ऐसे में भारतीय किसानों की फसलें खाद की किल्लत की वजह से बर्बाद हो रही हैं जबकि नेपाल के किसानों की फसलों को भरपूर खाद मिल रहा है जिससे उनकी फसलें लहलहा रही हैं । विकासखंड मिहीपुरवा के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे बर्दिया , आम्बा ,रमपुरवा और फ़क़ीरपुरी से तस्कर रातोंरात खाद की तस्करी कर नेपाल पहुचा रहे हैं । सीमा से तीन किलोमीटर की दूरी पर आम्बा में स्थित साधन सहकारी समिति आम्बा में किसानों के लिए आए ईफको खाद के लिए जहां भारतीय किसान लाइन में लगकर भी खाद नही पा रहे हैं और नेपाली क्रेताओं व तस्करों के हाथों खाद की कालाबजारी कर ली जा रही है । सोमवार को क्रय केन्द्र पहुचे किसानों ने क्रय केन्द्र पर ताला लटकता पाया तो जमकर हंगामा काटा । किसानों का आरोप है कि खाद की खुलेआम कालाबाज़ारी की जा रही और भारतीय किसानों को खाद के लिए तरसाया जा रहा है । सुजौली क्षेत्र के बर्दिया गांव से खाद की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है । तस्करों द्वारा भारी मात्रा में नेपालियों के हाथों सरकारी खाद बेचने की तस्वीर वायरल हुई है । तस्वीर बर्दिया सीमा की है जहां कोठियाघाट नोमेंस लैंड पर रातोंरात पहुचाई गई खाद नेपालियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर लोड की जा रही है ।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know