उतरौला(बलरामपुर)
बजाज चीनी मिल इटई मैदा उतरौला के महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने बताया की पेराई सत्र 2020-21 हेतू इंडेंट जारी कर दिया गया है। सभी गन्ना कृषक भाइयों से अपील किया जाता है कि कृषकगण अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एस एम एस द्वारा पर्ची जारी होने की सूचना देखते रहें तथा मैसेज प्राप्त होने पर ही गन्ने की कटाई करें मैसेज प्राप्त होने पर निर्धारित तिथि के अनुसार स्वच्छ ताजा जड़ पत्ती अगोला रहित गन्ना तैयार कर चीनी मिल एवं क्रय केंद्रों पर आपूर्ति हेतु लेकर आयें तथा दिनांक 28 नवंबर से क्रय केंद्रों पर एवं दिनांक 30 नवंबर से मिल गेट पर गन्ने की खरीद प्रारंभ की जाएगी। महाप्रबंधक ने बताया कि मिल गेट एवं क्रय केंद्रों पर कोविड-19 के बचाव हेतु कृषकों के लिए सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था की गई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know