खंड शिक्षा अधिकारीै ने प्रेरक ब्लॉक बनाने का शिक्षकों से किया आवाहन

आज 26/11/2020 को ब्लॉक संसाधन केंद्र फखरपुर, गजाधरपुर मे  समस्त प्रधान अध्यापको, समस्त ARP की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी महोदया संतोषी राणा के निर्देशन में आहुत की गयी,। जिसका उद्देश्य मिशन प्रेरणा के  लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने पर बल देना था।

शिक्षको की इस महत्वपूर्ण बैठक में SPD महोदय के दिशानिर्देशों,ई-पाठशाला, दीक्षा एप डाउनलोड, आनलाईन शिक्षण फ़ेज़-2 के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को दिए गए गृहकार्य का अभिलेखीकरण, सक्रिय पुस्तकालय, रीडिंग कार्नर, प्रिन्ट- रिच वातावरण निर्माण, शिक्षण योजना निर्माण,विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई तीन महत्वपूर्ण हस्तपुस्तिकाओं आदि पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही मिशन कायाकल्प के लक्ष्यों को भी निर्धारित समय में पूर्ण करने पर बल दिया गया। 

 उक्त बैठक में ए० आर० पी० श्री अरुण कुमार पांडेय, श्री राम प्रहलाद वर्मा एवं डॉ दुर्गा प्रसाद सिंह ने तीनों मॉडुल् पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा अध्यापको को प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका के अनुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।शिक्षकों के द्वारा बच्चों के कन्वर्जन राशि बैंक द्वारा भेजने में आ रही समस्या उठाई गई जिस पर उच्च अधिकारियों ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। शिक्षक श्री बिलाल अहमद ने प्रेरणा पत्रिका में अपने विद्यालय यू पी एस कुडासपारा के शामिल किये जाने पर अपने अनुभव साझा किये। कायाकल्प से संबंधित अपने अनुभव बताये। मिशन प्रेरणा  के सफल  होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे  शिक्षक प्रदीप तिवारी ने मिशन प्रेरणा के तकनीकी बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। निष्ठा प्रशिक्षण से संबंधित समस्याओं को दूर करने के उपाय बताए। सभी से मिशन प्रेरणा को शत प्रतिशत सफल बनाने का आवाहन किया।
अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी महोदया संतोषी राणा ने बैठक को संबोधित करते हुए बैठक का समापन किया।  इस बैठक में शिक्षक साकेत भूषण तिवारी अमित आर्य उपेंद्र उपाध्याय बाबूलाल लालचंद सोनी समेत ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने