*सराहनीय कार्य जनपद बागपत।* 
 ◆ *थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से दो तंमचे 315 बोर मय कारतूस, एक चाकू व निशादेही पर चोरी की 14 मोटरसाईकिलें बरामद।* 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकरी बागपत के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस को अन्तर्राज्यीय 03 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। आज दिनांक 03.11.2020 को समय करीब 07ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पिलाना भटटा से बाद पुलिस मुठभेड अभियुक्त 1-सौरभ पुत्र विजयपाल निवासी अहेडा थाना बागपत 2-दीपक उर्फ हैप्पी पुत्र मदन शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत 3-आकाश पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साईकिल, दो तंमचे 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व एक चाकू नाजायज बरामद हुआ। अभियक्तो की निशादेही पर अलग-अलग स्थानो से चोरी की 12 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी योजनाबद्व तरीके से दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड व मेरठ में बनी पार्किंग आदि से मोटरसाईकिलों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तो के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
 *गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता:-* 
1-सौरभ पुत्र विजयपाल निवासी अहेडा थाना बागपत जनपद बागपत।
2-दीपक उर्फ हैप्पी पुत्र मदन शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत जनपद बागपत। 
3-आकाश पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत जनपद बागपत।
 *बरामदगी का विवरण:-* 
1-हीरो स्पलेन्डर बिना नम्बर।
2-टीवीएस अपाचे बिना नम्बर 
3-यामहा आर 15-यूपी-44एयू-2313
4-हीरो स्पलेन्डर बिना नम्बर।   
5-हीरो स्पलेन्डर एचआर पी अपठित
6-हीरो सीडी डीलक्स बिना नम्बर  
7-हीरो स्पलेन्डर डीएल-7एसबीएल-2090
8-हीरो स्पलेन्डर डीएल-13एससी-7038
9-टीवीएस रिडॉन बिना नम्बर
10-हीरो सीडी डीलक्स बिना नम्बर 
11-हीरो स्पलेन्डर यूपी-17एन-02  अपठित 
12-हीरो स्पलेन्डर यूपी-14एएन-4087
13-हीरो पेशन डीएल-7एसजैड-7646
14-हीरो स्पलेन्डर डीएल-7एसएएम-5102
15-दो तमंचे 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा 315 बोर 
16-एक अदद चाकू नाजायज बरामद।  
 *गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-* 
1-प्रभारी निरीक्षक श्री शिवप्रकाश सिंह 
2-वरि0 उप0नि0 रजनीश कुमार 
3-उप0नि0 भगवत स्वरुप
4-का0 166 कुलदीप कुमार  
5-का0 342 सुनील नागर 
6-का0 83 सतेन्द्र गिरि 
7-का0 709 मनीष कुमार

हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने