*श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से ही मोक्ष प्राप्ति मिलती है*
फखरपुर बहराइच
गजाधरपुर बहराइच फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के दतौली में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा।में कथा वाचक अम्बिका शास्त्री ने आज भगवान राम के आदर्शों की कथा कहि। जिसमें श्री शास्त्री जी ने बताया की कथा की सार्थकता तब ही सिध्द होती है जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी । भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है । शांति मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है।इस मौके तरह की भक्तिमय झांकियो को दिखया गया। कथा के मुख्य यजमान रमाकांत मिश्रा उर्फ कल्लू ने आए हुए समस्त भक्तो को प्रसाद ग्रहण करवाया कथा वाचक ने आगे भगवान राम की लीलाओं का वर्णन किया और उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही इस मौके पर दुर्गेश मिश्रा, गंगेश मिश्रा, दद्दू तेवारी, देश राज यादव सहित अनेको भक्त गण उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know