चित्रकूट /राजापुर

जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर में  01 दिन के लिए  छात्रा प्रीति मिश्रा को बनाया गया दरोगा
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर चित्रकूट एसपी अंकित मित्तल के   कुशल निर्देशन में 01  छात्रा  को राजापुर   थाने में  01 दिन के लिए महिला डेस्क प्रभारी बनाया गया 
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने स्वर्गीय महादेव इंटर कॉलेज नादिंन  कुर्मियां की छात्रा प्रीति मिश्रा पुत्री प्रेमचंद्र मिश्रा को
1 दिन के लिए महिला डेस्क
प्रभारी बनाया ,
महिला डेस्क प्रभारी प्रीति मिश्रा ने बताया कि चार शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं दो शिकायती पत्रों में एनसीआर दर्ज कराकर जांच के लिए  आदेश कर दिया गया हैं और दो शिकायती पत्रों को जांच के लिए संबंधित  उपनिरीक्षक को दिए गए हैं, महिला डेस्क प्रभारी प्रीति मिश्रा से बात हुई तो प्रीति मिश्रा ने बताया कि सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण  अभियान चलाया जा रहा है   इससे देश की  महिलाओं को भयमुक्त समाज में जीने का अधिकार प्राप्त होगा , और एक बेहतर समाज की भय मुक्त समाज  स्थापना होगी,
महिला डेस्क प्रभारी प्रीति मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसपी अंकित मित्तल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का जनपद की समस्त छात्राओं की तरफ से  बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ,

इस मौके पर स्वर्गीय महादेव इंटर कॉलेज छात्रा रूबी ,काजल ,पारुल ,संजना, सपना ,अर्चना ,वीना, किरण चांदनी आदि बहुत सी छात्राएं उपस्थित रहीं
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने