*प्रेस नोट*      
*दिनांक 04.11.2020*
*सराहनीय कार्य जनपद बागपत*
-----------------------------------------------------------
*थाना बागपत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दिल्ली के नीरज बवाना गैंग के दो शातिर शराब तस्कर बाद मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार, कब्जे से दो तमंचा 315 बोर मय कारतूस व खोखा नाजायज व एक ग्रान्ड आई-10 कार व 18 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद* ।
-------------------------------------------------------
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* -
1- यूसुफ पुत्र शौकीन निवासी ग्राम खानपुर थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
2- फिरोज पुत्र याकूब निवासी पट्टी भवाना कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत उम्र करीब 36  वर्ष
*बरामदगी का विवरण* -
1-दो तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस व 4 खोखा कारतूस।
2-एक कार ग्रान्ड आई-10 नम्बर डीएल 9 सीएए 5528 । 
3-18 पेटी देशी शराब सन्तरा हरियाणा मार्का नाजायज ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
            कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी बागपत की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 04.11.2020 को समय करीब 14:35 बजे त्योहारों के मद्देनजर की जा रही चैकिंग के दौरान नैथला मोड़ पर बाद मुठभेढ़ 02 शातिर शराब तस्कर 1.यूसुफ पुत्र शौकीन निवासी ग्राम खानपुर थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 35 वर्ष 2. फिरोज पुत्र याकूब निवासी पट्टी भवाना कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत उम्र करीब 36 वर्ष को घायल/गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर 4 जिंदा कारतूस 4 खोखा व एक ग्रान्ड आई-10 कार नम्बर डीएल 9 सीएए 5528 मय 18 पेटी देशी शराब सन्तरा हरियाणा मार्का नाजायज बरामद हुई है । 
गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा हरियाणा प्रान्त से शराब तस्करी कर लायी जा रही थी । मुठभेढ़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग से अभियुक्त युसूफ व फिरोज उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हुए है जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है । पूछताछ में प्रकाश मे आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त युसूफ दिल्ली के नीरज बवाना गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा इस गैंग के लिए काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।   
-------------------------------------------------------

              *पुलिस मीडिया सैल*
                        *बागपत*
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने