नव निर्वाचित विधायक, लकी यादव को शपथ दिलायी
-हृदय नारायण दीक्षित
लखनऊ: 13 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश विधान सभा के मा0 अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित ने आज दिनांक 13 नवम्बर, 2020 को विधान भवन स्थित अपने कक्ष में जनपद-जौनपुर के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-367 मल्हनी से नव-निर्वाचित विधायक, श्री लकी यादव को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।
श्री यादव ने विधान सभा अध्यक्ष, श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ‘ एवं संसदीय दीपिका के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सदस्य विधान सभा को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
इस अवसर पर उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप कुमार दुबे, श्री अजीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव एवं नवनिर्वाचित सदस्य के पारिवारिक सदस्यों में श्री ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री वेद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
सम्पर्कः- सूचना अधिकारी - जयेन्द्र सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know