छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिये गये निर्देश।

बहराइच 18 नवम्बर। शासन द्वारा पारम्परिक रूप से मनाये जाने वाले छठ पूजा पर्व को कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए छठ पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये है। 
शासन के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व समस्त पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव की बचाव एवं रोकथाम के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराते हुए शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यकतानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर छठ पूजा पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को छठ पूजा स्थलों पर चिकित्सकों की टीम सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था, अधीक्षण अभि. विद्युत को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त अधिशाषी अधिकारी निकायों को छठ पूजा स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने