गोण्डा/
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अचानक तहसील मनकापुर पहुंचे आयुक्त देवीपाटन मण्डल, सुनीं फरियादियों की शिकायतें
आयुक्त ने लम्बित शिकायतों को 24 घन्टे के अन्दर निस्तारित करने के दिए निर्देश
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व सीडीओं ने तहसील तरबगंज में सुनीं फरियादियों की शिकायतें
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी - डीएम
म्ंागलवार को शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोेटोकाॅल का अनुपालन करते हुए जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव ने तहसील मनकापुर में औचक पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की हकीकत देखी तथा स्वयं फरियादियों को शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराया। वहीं जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तरबगंज में हुआ, जहां पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने जनशिकायतें सुनीं।
आयुक्त ने तहसील मनकापुर में पहुंचकर लम्बित 37 शिकायतों को बुधवार 18 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि 18 नवम्बर की शाम तक लम्बित सभी शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ तो सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त के समक्ष रास्ता बन्द करने, नया राशन कार्ड बनवाए जाने, आवास दिए जाने, चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाए जाने तथा तालाब से अतिक्रमण हटाए जाने से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुईं जिस पर उन्होंने त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मछली गांव भिटौरा गांव की चन्द्र जोति द्वारा आवास न मिलने की शिकायत पर बीडीओ मनकापुर को निर्देशित किया कि वे पात्रता की जांच कराकर पात्र पाए जाने पर आवास दिलायें तथा दो दिन के भीतर उन्हें वस्तुु स्थिति से अवगत करा दिया जाय। उन्होंने रास्ता बन्द किए जाने, चकरोड व तालाब पर अतिक्रमण के मामलों में मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही तत्काल किए जाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में लम्बित 37 संदर्भों के अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक शारदा प्रसाद पाण्डेय के पास सर्वाधिक 11 मामले, राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर के पास 7-7 मामले, खण्ड विकास अधिकारी छपिया के पास 06 मामले, जिला कृषि अधिकारी के पास 03 मामले, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड के पास 02 मामले तथ एसडीओ मनकापुर के पास 01 मामले लम्बित पाए गए।, जिस पर आयुक्त ने 18 नवम्बर के सायं 06 बजे तक गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि निस्तारण न होने की दशा में सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
आयुक्त ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसील के अन्तर्गत आने वाले थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित करने की कार्यवाही कर लें। इसके साथ ही धारा 107/16 के अन्तर्गत गुुणवत्तापुर्ण पाबन्द तथा पहले से ही निरोधात्मक कार्यवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करने तथा महिला उत्पीड़न रोकने व उत्पीड़न की दशा में त्वरित कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मनकापुर हीरालाल, सीओ मनकापुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आयुक्त ने माॅडल इंगलिश स्कूल वीरेपुर तथा प्राथमिक व्द्यिालय सोहास का औचक निरीक्षण कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 15 दिसम्बर 2020 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बीएलओ को व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा/विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं सशोधन इत्यादि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बीएलओ द्वारा व्यापक प्रचार-प्र्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तरबगंज में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों को निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, यह प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में गौरीलाल पुत्र श्याम लाल निवासी परसापुर नवाबगंज ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसकी जमीन मझगवा निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से करा ली है। इस पर डीएम ने सीओ तरबगंज को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सुरेश नरायन पाण्डेय निवासी रेतादल सिंह ने बूथ बदलने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बरौली थाना उमरीबेगमगंज निवासी नदीम ने डीएम से शिकायत किया कि बरौली में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी जनसेवा केन्द्र संचालित कर उगाही की जा रही है। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तरबगंज में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएसपी महेन्द्र कुमार, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, सीओ तरबगंज महावीर सिंह, नवागत तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, डीडी एग्रीकल्चर डा0 मुकुल तिवारी, पीडी सेवाराम चाौधरी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, एसओसी जेडी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, एसडीओ वन विभाग एसपी सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
अरविन्द पाण्डेय
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know