चित्रकूट, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एण्टी रोमियो टीमों ने विभिन्न कॉलेजो में जागरूकता गोष्ठी कर छात्राओं को हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्त्ल के निर्देशन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को शिवरामपुर चैकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने श्रीलेना बाबा इण्टरमीडिएट कॉलेज, एण्टी रोमियो टींम थाना राजापुर ने धीरेन्द्र इण्टर कॉलेज, एण्टी रोमियो टीम थाना बहिलपुरवा ने इण्टर कॉलेज सपहा, एण्टी रोमियो टीम थाना मानिकपुर ने आदर्श इण्टर कॉलेज, एण्टी रोमियो टीम पहाडी ने पालेश्वरनाथ इण्टर कॉलेज, एण्टी रोमियो टीम भरतकूप ने ग्राम भारतपुर, हरिहरपुर. भरतकूप मंदिर परिसर, एण्टी रोमियो टीम थाना बरगढ़ ने ग्राम मुरका, ओवरी में डोर टू डोर जाकर, एण्टी रोमियो टीम थाना कोतवाली कर्वी ने पुरानी बाजार उतारखाना, मिशन रोड कर्वी, एम सिंह बालिका इण्टर कॉलेज में छात्राओं के साथ जागरूकता गोष्ठी की। अन्य थानों की एण्टी रोमियो टीमों ने ग्रामों, बाजारों, बस स्टैण्ड, प्रमुख चैराहों में जाकर बालिकाओं, महिलाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं, बालिकाओं से उनके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारें में पूछा। इस दौरान आवारा घूम रहे संदिग्ध लड़कों से पूछताछ कर हिदायत दी गयी है। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर आत्मविश्वास को बढ़ाया। महिला अधिकारों के प्रति सजग किया है।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know