गोण्डा:- यातायात माह के अंतिम अवसर पर गुरुनानक चौक पर गोंडा पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली जहा टीआई अभिनब प्रताप की अगुवाई में ढोल मजीरे के माध्यम से नुक्कड़ पर नाटक कार्यक्रम करवा कर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए कर रही जागरूक जिसमें नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की अपील तेज रफ्तार में ना चलने की वह हेलमेट और मास्क पहनने की अपील की व ओवर लोडिंग फ़ोन पर बात न करने की अपील की जहां एक तरफ लोग सड़क सुरक्षा को लेकर लोग लापरवाही बरते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गोंडा पुलिस आए दिन किसी न किसी माध्यम से जागरूक करने का काम कर रही है फिर वो चाहे फूल देकर या हेलमेट देकर तो कही नाटक कार्यक्रम करवा कर किसी न किसी तरह से आये दिनजागरूक कर रही हैं अब देखना यह है इस मैसेज को गोंडा वासी कितना समझते हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know