उतरौला (बलरामपुर)प्रभारी तहसीलदार नरेंद्र राम की अध्यक्षता में मोहम्मद युसूफ उस्मानी इंटर कालेज उतरौला प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई। समाधान दिवस पर कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 6 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष मामले के निपटारे हेतु स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने का आदेश मातहतों को दिया गया है।
            लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने विकास खंड उतरौला के मिर्जापुर में अधूरे पड़े राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। दिए गए पत्र में कहा है कि शैक्षिक सत्र2012-13शैक्षिक आधार पर अति पिछड़ा क्षेत्र मिर्जापुर में राजकीय इण्टर कालेज का सौगात दिया गया। परन्तु किन्ही कारणों से वर्ष 2017मे कार्यदायी संस्था ने भवन निर्माण कार्य अधूरे में छोड़ कर फरार हो ग‌ई। क्षेत्र परिधि में 25कि0मी तक कोई इंटर कालेज नहीं है। उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने उप स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया में मरीजों के शोषण को लेकर एक शिकायती पत्र दिया है। पत्र में कहा कि महदेइया स्वास्थ केन्द्र क‌ई महीनों से बदहाल स्थिति से गुजर रहा है। जिम्मेदार चिकित्सकों द्वारा गरीब मजदूर महिला व पुरुष मरीजों को पांच सौ हजार रुपए तक बाहर से दवा लिखा जा रहा है चिकित्सकों की लापरवाही के चलते मरीजों को निशुल्क सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।इस मौके पर 45 मामले प्राप्त हुए जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित 6 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है । समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक वह हल्का लेखपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने