यातायात माह नवम्बर के परप्रेक्ष्य में श्री शेषमणि पाण्डे जिलाधिकारी (आईएएस) एवं श्री अंकित मित्तल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनसामान्य, वाहन चालक, युवाओं आदि जो यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ई रिक्शा चालकों की रैली निकाली गई। श्री सुरेश चन्द्र यादव एआरटीओ ने बताया कि प्रमुख समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी केशव शिवहरे व धनश्याम पाण्डे टी आई ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शा चालकों को रवाना किया। इसके पूर्व श्री यादव ने चालकों को यातायात नियमों के बारे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आप लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और अन्य को भी जानकारी दें। उन्हों ने कहा की अपने अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर पट्टी को जरूर लगाएं। चालकों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी केशव शिवहरे ने कहा यातायात नियमों के साथ साथ माननीय प्रधान मंत्री जी की अपील”जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं “के मंत्र को जरूर याद रखें।आप लोग स्वयं अनिवार्य रूप से मास्क पहने और रिक्शे बैठने वाले यात्रियों को भी मास्क पहनने के लिए अनिवार्य करें। अपने साथ अपने ई रिक्शा को भी बार बार सिनेटाईज करें। परिवहन विभाग द्वारा सभी सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर वीरेंद्र नाथ राजभर पीटीओ,घनश्याम पाण्डे टी आई,टीएसआई योगेश यादव आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने