जहां एक और सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के निर्माण को बढ़ावा दे रही है।तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को आवास देने का दावा पेश कर रही है।वहीं पर योगीराज में कुछ प्रधान तथा अधिकारी योजनाओं को बट्टा लगाते हुए नजर आ रहे हैं।मामला बहराइच जनपद के नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुबन के गांव हथमरवा का । जहां पर जमोरा, बेगम सैफु,नगीना, मुन्नी,सतन, मदार बकस,सहित लगभग दर्जन भर लोगों ने बताया कि शौचालय का पैसा पुराना मिलने से उनके शौचालय अधूरे पड़े है।अब ऐसी हालत में बाहर शौच के लिए खेतों में जाना पड़ता है।इसी प्रकार से ठंड का महीना आ गया है लेकिन उनका आवास अधूरा है वह पन्नी तान कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने सामान देने के नाम पर पैसे ले लिए थे।जो नहीं दे रहे हैं जिससे उनका मकान अधूरा पड़ा हुआ है। अब ऐसी हालत में इन गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।
बहराइच से ब्यूरो चीफ रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know