गोंडा।नवाबगंज विकासखंड के काजीपुर ग्राम सभा के निरिया कमपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक व प्रधान के द्वारा 30 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया है, शरद कालीन सत्र में स्वेटर पाने के बाद खिले बच्चों के चेहरे।
विकासखंड नवाबगंज के काजीपुर ग्राम पंचायत में प्रधान रज्जब अली ने निरिया कमपोजिट विद्यालय में ३०बच्चो को स्वेटर वितरण किया स्वेटर वितरण के बाद प्रधान ने बताया कि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें कोरोना के चलते आप सब अपने घरों पर शिक्षा ले जरुरत पड़ने पर आप सब शिक्षकों से मार्गदर्शन ले इस मौके पर प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं शरद काल में बच्चों को स्वेटर मिलने से पढा़आई पर ध्यान देज्ञजरूरत हो तो विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से आकर अपनी समस्याओं को हल कराये स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले रहे मौके परज्ञ अजय कुमार पांडे राकेश कुमार मिश्रा शिव भजन सिंह कुलदीप पांडे सुशील कुमार राहुल मिश्रा शिव कुमार चौरसिया अमित कुमार कसौधन अनुदेशक प्रेमलता पांडे सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।
*रिपोर्टः आनन्द कुमार संवाद न्यूज़ गोण्डा से*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know