मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत कन्या इंटर कॉलेज मझौली मे प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने लडकियो को विषम परिस्थितियों मे बचाव के छोटे छोटे कई ट्रिक्स बताए गए।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने मझौली कन्या इंटर कॉलेज में क्षात्राओ को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, मिशन सुरक्षा के तहत आयोजित पुलिस पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाए गए है जिसमे 6 महिला कांस्टेबल मिथलेश, अर्चना,सगमित्रा,संजू चौहान, सोनकला, सरिता, को न्युक्त किया गया है। किसी को भी कोई दिक्कत हो तो अपनी बात सीधे कह सकती है। लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्रो के बारे में जानकारी दी गई। एंव सभी लडकियो को अपने कापी किताब पर घर का नंबर, विधालय के प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नंबर, थाने का नंबर जरुर लिखे, लडकियो की सुरक्षा के लिए पुलिस हेल्प नंबर 1090 एंव 0731115 2469/2485 पर विषम परिस्थितियों मे सूचित कर सकती है पुलिस तुरंत मदद के लिए आएगी, क्षात्राओ को सड़क सुरक्षा के तहत नियम भी बताए गए, इस अवसर पर महिला पुलिस, सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह आशीष सिंह ,समेत महिला कांस्टेबल उपस्थिति रही सभी लोगो ने क्षात्राओ को सजग रहने एव निर्भीग रहने की बात कही।
रजेश श्रीवास्तव
गैसड़ी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know