गैसड़ी (बलरामपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में 82 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी कोतवाली कमलेश कुमार ने बताया कि संग्रामपुर निवासी पित्रे प्रसाद (82) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बेटे छेदी ने मामले में तहरीर दी है।
छेदी ने तहरीर में कहा है कि उनके पिता गांव के बाहर एक मंदिर में रहते थे। शनिवार की शाम को घर जा रहे थे। इसी समय रास्ते में गिरकर चोटिल हो गए दूसरे दिन उनकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों भाईयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। मामले की छानबीन भी कराई जा रही है।
दिव्य प्रकाश तिवारी चमन
जिला जुर्म संवाददाता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know