पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण कर आरटीसी प्रभारी को निर्देशित किया कि 26 जनवरी को देखते हुये प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की परेड में सुधार करायें।

एसपी ने डायल 112 के दो पहिया, चार पहिया वाहनों के हूटर, लाइट की जांच की। खराब पाए जाने पर तत्काल बदलने के निर्देश दिए। विभिन्न थानों के कर्मचारियों से समस्याऐं पूंछी। प्रभारी से कहा कि समस्त प्रकार के अवकाश पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किये जायें। जिससे कर्मचारियों की अनावश्यक भागदौड़ न हो। पुलिस लाइन्स में निर्माणाधीन 12 मंजिला आवासीय कालोनी का निरीक्षण कर ठेकेदार को हिदायत दिया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहे। जिला नियंत्रण कक्ष के स्टोर रुम में पड़े फालतू सामान को स्टॉक रजिस्टर से मिलान कराकर खाली कराने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। कहा कि डायल 112 का कार्यालय नियंत्रण कक्ष में ही सम्पादित करें। फील्ड यूनिट के स्टोर में रखे बेकार सामान का स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर खाली करें। भोजनालय का निरीक्षण कर सफाई के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सीपीसी कैन्टीन, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर

निरीक्षण करते एसपी।

व्यवस्थाएं देखी। प्रशिक्षणाधीन 184 रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन कर ब्रीफ किया। पुलिस विभाग आने के उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी लेकर विचारों को जाना। कम्युनिटी पुलिसिंग के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि जनता एवं पुलिस के बीच मित्रवत व्यहार बनाया जाये। जिससे जनता का कोई भी व्यक्ति पुलिस को अपनी समस्या बताने से डरे नहीं। प्रशिक्षण नीव है। इसलिये मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। विभाग में आने के बाद अच्छे एवं बुरे लोग मिलेंगे, किन्तु सिर्फ अच्छी बातों का ही अनुसरण करना है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सुमेर सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी, आरटीसी प्रभारी हबीबुल्ला आदि अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने