राम की नगरी प्राचीन काल से हिन्दूओं की आस्था की नगरी है जहाँ भगवान श्री राम की जन्मस्थली है, यहाँ पर प्राचीन काल के मंदिर, इमारते व भवनों की संख्या अतयधिक है यहाँ की घनी आबादी के साथ शहर की गली व चौराहे की सडके काफी सकरी होने के कारण यहाँ के लोगों के आवागमन की समस्या एक काफी गम्भीर समस्या है वैसे शहर की मुखयतः अयोध्या शहर के हनुमानगढ़ी चौराहा, चौक घंटा घर से रिकाबगंज, अकबर बजाजा, फतेहगंज चौराहा, नाका मुजफ्फरा मुख्य सडकें है| शहर इस प्रकार की सड़क जाम की समस्या प्रतिदिन यहाँ के लोगों को आने जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है| जिला प्रशासन को शहर की समस्या को धयान रखते हुए समुचित उचित कार्यवाही करना अति आवश्यक है ताकि शहर के लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजात मिल सके |   
          

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने