गन्ना कोल्हू के धुएं से फैल रहा प्रदूषण अधिकारी नही ले रहे मामले को संज्ञान में
बहराइच उत्तर प्रदेश
तहसील मोतीपुर के ग्राम बढैया कलां चौराहे पे गन्ना कोल्हू के भट्ठी से निकलने वाले जहरीले काले काले धुवें से लोगो की जीवन मे बिमारियों का खतरा बढता नजर आ रहा है जब की किसानों के खेतों मे पराली जलाने मे 30 से 35 हजार की नोटिस काट कर गरीबो के हाथ मे तुरन्त दिया जाता क्योंकि वे गरीब परिवार के लोग रहते है वे किसान है लेकिन सवाल ये की जहां हर समय 7 महीने काली जहरीली धूवाँ 24 घण्टे निकलती है इन पर नोटिस और कार्यवाही क्यों नही की जा रही है
आखिर शासन प्रसासन क्यों अनदेखा कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know