कछवां। बरैनी परमहंस रामलीला कमेटी की ओर से बुधवार को सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ। राम की ओर से शिव धनुष तोड़ते ही जानकारी होने पर परशुराम की आंखें न सिर्फ लाल हो गई बल्कि स्वयंवर स्थल परशुराम-लक्ष्मण की गर्जना से समूचा प्रांगण में सन्नाटा छा गया। रामलीला आयोजन के पहले दिन समाजसेवी सत्य प्रकाश सिंह उर्फ बिल्ला ने मुकुट पूजन कर इसका शुभारंभ किया। नारद मोह, रामजन्म के बाद आयोजित धनुषयज्ञ में भगवान शिव का धनुष तोड़ने के लिए उपस्थित देश और विदेश के बाहुबली राजाओं ने काफी जोर आजमाइश किया पर वे शिव धनुष को तोड़ न सके। शिवधनुष के टूटते ही जहां जयश्रीराम के उद्घोष से पंडाल गूंज उठा वहीं जानकारी मिलने पर परशुराम की गर्जना से रामलीला मैदान में सन्नाटा पसर गया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद काफी सराहे गए। इस दौरान कलाकार धर्मेंद्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, रामबाबू सिंह, गौरव सिंह, समीर सिंह, सचिन सिंह, अमन सिंह, सुंदर सिंह, गोविंदा सिंह, चुन्नू सिंह आदि उपस्थित रहे।
शिव धनुष टूटते ही जयश्रीराम का उद्घोष, पंडाल गुंजायमान
ड्रमंडगंज। सांसद आदर्श गांव ददरी में पंद्रह दिवसीय रामलीला में बुधवार को धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया।
मिथिला नरेश जनक के बुलावे पर महर्षि विश्वामित्र के साथ श्रीराम और लक्ष्मण सीता स्वयंवर में पहुंचते हैं। सीता के साथ विवाह के लिए रखी शर्त के अनुसार सभी राजाओं ने क्रमश: शिव धनुष को उठाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन कोई उठा नहीं सका। इसपर महाराज जनक निराश हो जाते हैं। फिर लक्ष्मण संवाद होता है। विश्वामित्र ने श्रीराम को शिव धनुष भंग करने का निर्देश दिया। भगवान राम की ओर से शिव धनुष तोड़ते ही महाराज जनक समेत समूचे मिथिला वासियों में हर्ष व्याप्त हो गया। राजकुमारी सीता ने भगवान राम के गले में वरमाला पहनाते ही समूचा परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। व्यासपीठ पर पंडित वंश नारायण शुक्ल, कलाकारों में कमलाकांत दूबे ने जनक, राजनारायण निषाद ने रावण, मिथिलेश तिवारी ने वाणासुर, अजय ने राम, दिलीप सिंह ने लक्ष्मण, आलोक ने सीता, अभिमन्यू ने सुनयना, राजकुमार ने सखी, विवेकानंद दूबे ने पेटल राजा तथा रोहिणी पाल ने लखटकिया की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की देखरेख में कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, रामजी सिंह, श्यामसुंदर तिवारी, विंध्यवासिनी मिश्र, राहुल पटेल सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी लगे रहे। आस्था रामलीला टेलीकास्ट के कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय की दर्शकों ने तारीफ की।
मुकुट पूजन से शुरू हुई विंध्याचल की रामलीला
विंध्याचल। श्री विंध्य रविंद्र नाट्य रामलीला कमेटी संस्थान विंध्याचल की ओर से मंगलवार की शाम मुकुट पूजन के साथ 11 दिवसीय श्री रामलीला का शुभारंभ हुआ। अमर सिंह फैंस एसोसिएशन परिसर में रामलीला के पहले दिन मुकुट पूजन एवं नारद मोह का आयोजन किया गया। मुकुट पूजन के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद पांडेय, मंत्री संगम लाल त्रिपाठी, निर्देशक राजगिरी, उपाध्यक्ष रामेश्वर त्रिपाठी, सह मंत्री कमल मिश्रा, संरक्षक राज मिश्रा, संरक्षक मोहित मिश्रा, निरीक्षक इंद्र प्रसाद मिश्रा, कोषाध्यक्ष रवि मिश्रा, कोषाध्यक्ष विक्रम मिश्रा , सहित कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रह के अलावा आदर्श उपाध्याय, प्रशांत द्विवेदी, शिखर गिरी, संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने