सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का आदेश ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में हवा हवाई साबित हो रहा है।सड़कों की मरम्मत के नाम पर यहां धन का बंदरबांट हो रहा है।जहां कहीं भी मरम्मत कराया जा रहा है वहां गिट्टी उजड़ कर सड़कों पर फाइल ही हैं। जिससे कहीं ना कहीं व्यवस्था उजागर हो रही है। यह मामला बहराइच जिले के नेपाल सीमावर्ती ब्लाक नवाबगंज के बाबागंज बरगदहा गांव का है जहां पर रघुपुरवा से बरगदहा तक बन रही सड़क जहां पर भारी अनियमितताएं हो रही है।मरम्मत के नाम पर जो भी बड़े-बड़े पत्थर डलवाए जा रहे हैं। वह दूसरे तीसरे दिन बिखर कर सड़कों पर खेतों में चले जाते हैं।जिससे भरे गए गड्ढे फिर से गड्ढे युक्त हो जाते हैं।सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार सड़क की मरम्मत की मांग उठाई थी। लेकिन पिछले साल उक्त दूरी की सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई थी।अब शुरू ही हुई है तो उस में भारी अनियमितता दिखाई दे रही है।




बहराइच से ब्यूरो चीफ रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने