जनपद क़े बजरंग दल गोण्डा इकाई द्वारा हर वर्ष 2 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें इकाई क़े अतिरिक्त आम लोग भी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकते हैं ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बजरंगदल जिला संयोजक शिवशंकर सिंह ' निशु' अधिवक्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस 2 नवम्बर को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान हेतु इच्छुक भाई बहन कृपया नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें और रक्तदान क़े लिए आगे आएं जिससे समाज मे एक अच्छे उद्देश्य क़े लिए कार्य किया जा सके ।
रक्तदान महादान.........रक्तदान बचाये जान।
आपका रक्त किसी की जान बचाएगा।
उन्होने मोबाइल नं-
9415702888 जारी करते हुए कहा है जो भी भाई बहन रक्तदान हेतु इच्छित हो वह कृपया फोन करके रक्तदान जैसे पुनीत कार्य मे अवश्य हिस्सा ले ।
उमेश चन्द्र तिवारी
उ प्र
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know