गोंडा।कटरा शिवदयाल गंज स्थित कटरा कुटी पीठ पर प्रति वर्ष के भांति परंपरागत अक्षय नवमी के पावन अवसर पर कुटी परिसर में स्थित आंवला वृक्ष का पूजन अंग वस्त्र दीपदान एवं आरती  कुटी के महंत स्वामी चिन्मयानंद दास ने किया स्वामी चिन्मयानंद दास ने कहा कि सृष्टि के रचना के साथ कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को भगवान विष्णु जी ने आंवला को अमृत फल की मान्यता प्रदान की और मानव मात्र के परम कल्याण स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने के लिए वरदान घोषित किया!
 कुटी के मीडिया प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि जिन जिन लोगों ने अपनी दिनचर्या में आंवले को जोड़ रखा है उन्हें हर प्रकार से प्रसन्न सफल और आनंदमय जीवन प्राप्ति से कोई रोक नहीं सकता है !समाजसेवी शांति गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन दोपहर के भोजन में आंवले की चटनी का सेवन उदर विकार को समूल नष्ट कर देता है! पूर्व प्रधान देव यादव ने कहा कि मामला चाहे मुरब्बे के रूप में हो या चटनी के रूप में हो या चुन के रूप में हो तीनो रूप में हितकारी है !हिंदू युवा वाहिनी तरबगंज के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि संकल्प करें कि आज से स्वयं तथा परिवार के सभी सदस्यों के लिए किसी न किसी रूप में आंवले का सेवन अनिवार्य करके भगवान द्वारा आंवले को दिए गए वरदान अमृत फल का सम्मान करके स्वस्थ सफल दीर्घायु और समृद्ध साली जीवन जीने का गौरव प्राप्त करेंगे ! हिंदू युवा वाहिनी शिवदयाल गंज के नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि संभव हो तो हर व्यक्ति को अपने घर के आंगन में या बगीचे में कम से कम एक आंवले का वृक्ष अवश्य ही लगाकर भगवान विष्णु जी को प्रसन्न करें जिससे कि श्री लक्ष्मी जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे! कार्यक्रम का समापन आंवले के वृक्ष के नीचे भंडारे के साथ किया गया इस अवसर पर दिवाकर मौर्या ,पूर्व प्रधान देवी यादव, अरुण सिंह, गोपाल सिंह, पंडित परशुराम शर्मा ,सुरेंद्र सिंह, अमित मौर्या ,भोला मिश्रा ,शिव प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे !


*रिपोर्टः आनन्द कुमार संवाद न्यूज़ गोण्डा से*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने