अवर अभियंता गैण्डास बुजुर्ग इंजी.प्रवेश कुमार के नेतृत्व में सहियापुर में विद्युत चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। जिसमें 16 उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों को विच्छेदित किया गया, साथ ही 12 उपभोक्ताओं के संयोजन घरेलू से व्यवसायिक विधा में परिवर्तित किया गया है, वही 5 ईमानदार उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही 34825.00 रूपये जमा किया गया| अवर अभियंता इंजी प्रवेश कुमार द्वारा बताया गया कि हाल में ही ग्राम कुकुरभुकवा में बकाये पर विद्युत संयोजन विच्छेदित कराया गया था, जिसमें से कई उपभोक्ताओं द्वारा बिना विद्युत बिल भुगतान किये ही अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुए पाया गये थे। जिस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जा रही है| विद्युत चोरी रोकने तथा राजस्व बढ़ाने हेतु अब तक 29 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगा| चेकिंग टीम में उपेन्द्र बहादुर, रितेश कुमार, तिलक बहादुर, सौरभ सिंह, लल्लू तथा अन्य लोग उपस्थित रहे|
असगर अली
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know