अंबेडकरनगर। कम खर्च में बेहतर शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए खुशखबरी है। साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से इधना व रामनगर में लगभग बनकर तैयार पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज नवंबर के अंत में डीआईओएस कार्यालय को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नए शिक्षा सत्र में संबंधित कॉलेजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन विद्यालयों में न सिर्फ विज्ञान विषयों के लिए आधुनिक लैब की व्यवस्था होगी बल्कि छात्र-छात्राओं के बैठने की भी बेहतर व्यवस्था होगी।छात्र-छात्राओं को कम खर्च में बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल हो सके, इसके लिए चार मॉडल कॉलेज की सौगात जिले को मिली थी। पहितीपुर व जाफरगंज स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय इंटर कॉलेज में विगत वर्ष से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया था। इधना व रामनगर में कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही के चलते समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने से इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को नहीं मिल सका था।बताते चलें कि वर्ष 2011-12 में 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से रामनगर, जबकि इतनी ही लागत से वर्ष 2012-13 में इधना में राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण को हरी झंडी शासन ने प्रदान की थी। रामनगर विद्यालय के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी पैक्सफेड जबकि इधना की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस को सौंपी गई थी। वर्ष 2015-16 में निर्माण कार्य पूरा कर शिक्षण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश था, लेकिन लापरवाही के चलते निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका।इस बीच शासन के तमाम दिशा निर्देश के बाद अब दोनों विद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। डीआईओएस कार्यालय के इंद्रजीत यादव ने बताया कि दोनों विद्यालय में पेंटिंग व फर्नीचर का कार्य चल रहा है। नवंबर माह के अंत तक दोनों विद्यालय भवन डीआईओएस कार्यालय को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इससे सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नए शिक्षा सत्र में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उधर डीआईओएस विनोद सिंह ने बताया कि भवनों के हैंडओवर होने के बाद नए शिक्षा सत्र से संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने