खोड़ारे गोंडा। गौरा विधानसभा के ग्राम पंचायत बक्सरिया और दौलतपुर ग्रंट को जोड़ने वाले चिवटहवा नाले पर एक करोड़ 48 लाख से पुल का निर्माण होगा। पुल का शिलान्यास सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने भूमि पूजन कर किया। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार आम जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है। प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों की तारीफ की और कहा कि गौरा क्षेत्र में स्कूल, आईटीआई समेत कई योजनाओं की सौगात दी है और आगे भी योजनाओं की सौगातें दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं और इससे क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने घारीघाट में उपकेंद्र की स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को सराहा। विधायक प्रभात वर्मा ने लोगों को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। कहा कि यह पुल 01 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनेगा। इस पुल के निर्माण हो जाने पर हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंचायतों के बीच बह रहे नाले पर पुल होने से आसपास के करीब 25 गांवों को सीधा लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा गांवों का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी गई है। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सौरभ वर्मा, कप्तान श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य इंद्रबहादुर वर्मा, विक्रम बर्मा, विष्णु सिंह, भल्लू सिंह, बिंदेश्वरी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

*रिपोर्टः शुभम् गुप्ता संवाद न्यूज़ गोण्डा से*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने