चित्रकूट/मऊ
रामनगर -: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत *रबी महिला किसान गोष्ठी -मिशन शक्ति* ग्राम इंटवा विकासखंड-रामनगर में आयोजन किया गया।
जिसमे महिला कृषको को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह बताया गया कि आपको कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र, स्वयं सहायता समूह NRLM का गठन किस तरह कराना है, समूह से कृषि विभाग का लाभ किस तरह से मिलेंगा, फसल बीमा, पराली/फसल अवशेष न जलाये, वेस्ट डीकम्पोजर का प्रयोग आदि पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें उपस्थित श्री कृष्ण मुरारी सहायक विकास अधिकारी कृषि,श्री विनय कुमार बीज गोदाम प्रभारी, श्री गोवर्धन, श्री उमेश कुमार, श्री जयकरन सिंह न्याय पंचायत प्रभारी, श्रीमती मिथलेश कुमारी आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम प्रधान श्री देवीदयाल, प्रगतिशील कृषक श्री हरिश्चन्द्र एवम राजेन्द्र कुमार BTM, रामनगर, तथा ग्राम की समस्त महिला कृषक उपस्थित रही।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know