newimg/26112020/26_11_2020-26brk_38_26112020_447_21104742_23571.jpg
बाराबंकी : संविधान दिवस दिवस पर गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों को मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया व मौलिक कर्तव्यों से संबंधित शपथ दिलाई। जिला कारागार में संविधान दिवस पर जेल अधिकारियों व जेल कर्मियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता चंद्रा ने शपथ दिलाई। जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंकी में संविधान दिवस वार्डन पूनम मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया। यहां छात्राओं की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई गई। इस मौके पर प्रबंध समिति की सदस्य दुर्गा गुप्ता भी मौजूद रहीं। ग्राम पंचायत जसमंडा के मजरे मलूकपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका नेहा मौर्या के की ओर से संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक अध्यापक उमाकांत वर्मा ने संविधान की शपथ दिलाई। सुनीता, मधु, रेनू, मनीषा, पूजा, अभिषेक, पूजा , नकुल, सुधीर, दामिनी, रोशनी, शिखा, मोनिका मौजूद रहीं। बंकी में संविधान दिवस के मौके पर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। नेतृत्व क्षमता विकास का छह दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाओं को शपथ दिलाई गई। मानवाधिकार अध्यक्ष अल्पसंख्यक महिला शाइस्ता अख्तर ने मौलिक अधिकारों के बारे में बताया। सभासद मो. शकील, रिजवान खातून, मो. हसन मौजूद रहे। बरेठी : पूर्व माध्यमिक विद्यालय माती में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ रूद्र प्रताप यादव ने किया। नि:श्शुल्क शिक्षा के साथ समय समय पर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताए। प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, किरन विश्वकर्मा, अंशू वर्मा, नीतू सिंह, आनंद प्रताप सिंह, नीतिका वर्मा, पूनम गुप्ता, शवाब फातिमा, निर्मला यादव, विपिन कुमार व अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने