(बहराइच) जरवल कस्बे के कैसरगंज तहसील में सरकारी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं,लेखपाल जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।जरवल कस्बा के किसान कल्लू पुत्र बच्चू ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने खेत की पैमाइश की गुहार लगाई थी।जिला अधिकारी द्वारा आदेश दे दिया गया लेकिन जरवल के लेखपाल रामकिशन ने जिला अधिकारी के आदेश को ताक पर रखते हुए पैमाइश करने से साफ इनकार कर दिया।जरवल कस्बा के किसान कल्लू पुत्र बच्चू निवासी मोहल्ला सराय जरवल कस्बा तहसील कैसरगंज परगना हिसामपुर जनपद बहराइच के मूल निवासी हैं।इन्होंने बहराइच जिला अधिकारी  शंभू कुमार को प्रार्थना पत्र देकर खेत की पैमाइश गाटा संख्या 780,782वा 818 ग्राम जरवल परगना हिसामपुर तहसील कैसरगंज 1/3 भाग का भूमिधर काश्तकार है। किसान के उपरोक्त नक्सन कटी नला वा नहर के किनारे किसान का रकबा बरसात के कारण मौके पर कम हो गया जिसकी पैमाइश के लिए किसान ने जिलाधिकारी बहराईच को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन जरवल कस्बा के लेखपाल रामकिशुन ने जिला अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए किसान के साथ अभद्रता की और खेत की पैमाइश करने से इनकार हो गए।जरवल लेखपाल राम किसुन ने कहा मैं जनरल पैमाइश नहीं करूंगा।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने