संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
आज दिनांक 2 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत पीलीभीत जिला के पदाधिकारी प्रदेश मंत्री विमलेश कुमार जी के साथ पीलीभीत एसपी जयप्रकाश महोदय जी से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं की कार्यशैली, संघटन के प्रसार एवं प्रचार एवं प्रधान मंत्री जी की समस्त योजनाओं से अवगत कराया और यह भी सुनिश्चित कराया कि महोदय जी का पूर्ण सहयोग रहेगा। पीलीभीत एसपी ने संगठन के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। अंत में संगठन की तरफ से महोदय जी को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पेंटिंग भेंट की। पदाधिकारियों में मौजूद जिला अध्यक्ष शोभित दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अजय प्रकाश चौहान, जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार गायन, जिला महामंत्री संजीव कुमार शर्मा, जिला महामंत्री निरंकार, जिला महामंत्री तौफीक खान, जिला महामंत्री शानू मियां खान, जिला मंत्री शिव कुमार कनौजिया, जिला मंत्री अंकुर सिंह चौहान , बीसलपुर नगर अध्यक्ष आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know