अंबेडकर नगर: जिले में टेलीकॉम कंपनियां द्वारा दी गई सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उपभोक्ताओं को दोहरी मार एक तो महंगा रिचार्ज,आर्थिक
मंदी के इस दौर में अब आप पर एक और बोझ पड़ गया है। जी हां महंगा रिचार्ज आर्थिक संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनियों के कर्ज का बोझ अब सीधा मोबाइल फोन ग्राहकों पर पड़ रहे हैं। मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को वैसे भी 1 दिसंबर से कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना महंगा हो गया है,यानी हर तरफ आम जनता इस गया अकबरपुर, शहजादपुर ,बसखारी टांडा ,किछौछा ,इब्राहिमपुर, जलालपुर, जिले में पूरी तरह नेटवर्ककंपनियों ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ डाली है।महंगे प्लान और रिचार्ज होने के बाद से ही पूरी तरह नेटवर्क फेल हो गया उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता द्वारा कस्टमर केयर पर शिकायत पर शिकायत हो रही है मगर नेटवर्क में कोई सुधार नहीं चाहे जिओ, ‌एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल सभी की हालत बद से ज्यादा बदतर हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने