चित्रकूट/ कर्वी

कांग्रेस पार्टी जनपद चित्रकूट इकाई  की संगठनात्मक बैठक करवरिया गेस्ट हाउस पुरानी बाजार में संपन्न हुई*
  इस बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित , विशिष्ट अतिथि राहुल राय प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला , प्रभारी चित्रकूट बैठक की अध्यक्षता में
जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल  बैठक को संबोधित  किया,

 प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए गांव गांव में संगठन को खड़ा करने का काम करें, 
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों से कहा गया 10 दिन के अंदर अपनी ब्लॉक कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध करा दें साथ ही कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा प्रथम वरीयता का मत दिलाने का कांग्रेस जनों से आवाहन किया गया,
 साथ ही आगामी जिला पंचायत के चुनाव के लिए जुट जाएं वहीं प्रदेश महामंत्री राहुल राय ने कहा आज हम सभी कांग्रेसियों को कांग्रेस की नीतियों को गांव गांव तक पहुंचाना है प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा संगठन में सभी को अनुशासन बना के रखना है और सभी कांग्रेश जनों को कहना चाहूंगा कि   एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें,
  जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने आए हुए प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया और जनपद चित्रकूट के आए हुए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ,
और सभी से अपील की सब लोग एकजुट होकर पार्टी को खड़ा करने का काम करें मुझे कोई कार्यकर्ता फोन करेगा तो मैं उसकी मदद में पीछे नहीं रहूंगा कार्यकर्ता के सुख दुख के साथ खड़ा रहूंगा बैठक में मुख्य रूप से रंजना बराती लाल पांडे, अवधेश करवरिया, संपत पाल ,गज्जू प्रसाद फौजी ,विनय कुमार पाल, हरिहर सहाय विश्वकर्मा, दिनेश द्विवेदी, दिनेश तिवारी ,जमुना शुक्ला, विजय मणि त्रिपाठी ,जितेंद्र सोनकर ,चुनबाद ,शिव गुलाम ,कृष्ण राज सिंह ,सविता पाल, संतोष सिंह, विपिन पांडे ,हरीश चंद प्रजापति ,रामदत्त मिश्रा ,मेहंदी हसन राकेश वर्मा ,किशन गौतम, कुलदीप द्विवेदी ,विवेक सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, राजकुमार भूपति ,अनिल अकबरी बेगम ,नीरू गुप्ता शिव शंकर, खंगार कामता द्विवेदी ,लव कुश केसरवानी ,रामबाबू राजपूत ,अनिल गुप्ता ,राकेश वर्मा ,सुशील श्रीवास्तव सभासद ,कल्लन भाई ,घनश्याम गौतम ,अरुण गुप्ता ,नरेश सचान ,इंद्रजीत उपाध्याय आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने