बलरामपुर---जनपद क़े वरिष्ट पत्रकार/ जिला बार संघ जनपद बलरामपुर के संयुक्त सचिव रमेश पाठक एडवोकेट के पिता श्री पी एन महन्त जी 75 वर्ष की   हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई ।  स्वर्गीय महन्त जी के लाखों शिष्य हैं। यह खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है।  भक्तों, शुभ चिंतकों व जनप्रतिनिधियों का महंथ जी क़े अंतिम दर्शन क़े लिए तांता लगा रहा । जिले क़े पत्रकारों ने मृतक महंथ जी को श्रद्धांजलि देते हुए जिले की एक बड़ी क्षति बताया है । महंथ जी का अंतिम संस्कार मकुनहवा कुटी स्थान पर बुधवार दिन में सम्पन्न हुया इस दौरान काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे । 
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने