इंटरनेशनल म्यूजिक कंसर्ट नेपाल में बांसुरी वादक करेगे 'मधुर'
नेपाल के प्रधानमंत्री केoपीoशर्मा ओली मुकेश प्रजापति मधुर को करेंगे सम्मानित।
क्लासिकल म्यूजिक सोसाइटी काठमांडू कर रही आयोजन।
जनपद अम्बेडकर नगर की धरती से निकल कर भारत से लेकर आज विदेशों की धरती पर जिस शस्ख्सित की बांसुरी की मनमोहक धुन गूंज रही है। वे किसी परिचय के मोहताज नही हैं। जी हां थाना क्षेत्र हंसवर के कटोखर निवासी कवि चित्रकार व बांसुरी वादक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मशहूर कलाकार मुकेश प्रजापति मधुर दो दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कंसर्ट नेपाल में बांसुरी वादन करने जा रहे हैं । यह जिला प्रदेश ही नही पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।
शास्त्रीय संगीत सोसाइटी काठमांडू के द्वारा यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहा है। जिसमें जिले के मशहूर बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर एक घंटा तीस मिनट बांसुरी वादन करेंगे। जिसमें बनारस से तबला संगत अविनाश मिश्रा और तानपुरे पर श्रेयांश मिश्रा रहेंगे। अविनाश मिश्रा का एकल तबला वादन भी होगा। इस कार्यक्रम में मारिशस, श्रीलंका, भूटान, आस्ट्रेलिया अन्य देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। इस मौके पर राम सिंह यादव, आनंद यादव, मनोज मिश्रा, वीरेंद्र मौर्या, समाज सेवी धर्मवीर बग्गा, अंशू बग्गा श्माम बाबू गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, नारद विश्वकर्मा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और लोगों ने बंधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know