शिवदयालगंज(गोंडा)। विकासखंड के जफरापुर फत्तेपुर कटरा शिवदयाल गंज तिराहे के आसपास पिछले 2 माह से मगरमच्छ का आतंक छाया हुआ है गांव वालों का मानना है कि बाढ़ में ही मगरमच्छ आया था और अभी तक इन गांव के आसपास घूमता हुआ दिखाई पड़ता है।  लोगों की शिकायत पर वन विभाग 3 दिनों से खाक छान रहा है । पर मगरमच्छ का पता नहीं लगा पाया है,। मगरमच्छ के डर से जफरापुर ग्राम सभा के लोगों ने स्वयं अपने ग्राम सभा में स्थित तालाब के जलकुंभी की साफ सफाई शुरू कर दी है।  गांव सभा के लोगों का मानना है मगरमच्छ से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।  इस हादसे को टालने के लिए गांव के युवाओं व पुरुषों ने कमर कस ली है । तथा मगरमच्छ को पकड़ने के लिए आपसी सहयोग से सभी ने तालाबों गड्ढों में स्थित जलकुंभी की साफ-सफाई नाव के द्वारा शुरू कर दी है । जफरापुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि महादेव सागर ने बताया की हमारे ग्राम सभा की सीमा से आसपास के गांव में भी इस मगरमच्छ का तालाब के किनारे दिखाई पड़ा है। गांव में भय का माहौल बना हुआ है।  वन विभाग की टीम लगातार तीन-चार दिनों से कामबिंग  करने के बाद भी मगरमच्छ के आस पास नहीं पहुंच पा रही है । इससे गांव के लोगों में भय बना हुआ है मगरमच्छ के भय का आलम यह है।  कि गांव सभा में लोग अपने खेतों के आसपास सतर्कता के साथ आते जाते दिख रहे हैं वन विभाग अभी तक मगरमच्छ को पकड़ने में नाकाम रहा। वन विभाग के दरोगा अरुण कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया गांव वालों की शिकायत पर वन विभाग लगातार तालाबों के आसपास दस्तक दे रहा है पर अभी तक यह मगरमच्छ दिखाई नहीं पड़ा है जैसे ही दिखाई पड़ेगा उसको पकड़ कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया फिर हर विभाग लगा हुआ है।

आनन्द द्विवेदी
 गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने