फरियाद फाउंडेशन द्वारा त्वचारोग निदान शिविर आयोजित 
       बलरामपुर की सामाजिक संस्था फरियाद फाउंडेशन के द्वारा आज श्री साईनाथ महाराज जीvके आठवें स्थापना दिवस के मौके पर कर्बला निकट झारखंडी मंदिर पहलवारा बलरामपुर में  त्वचा रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया । 
कोविड-19 के  नियमों का पालन करते हुए शिविर में करीबन 160 मरीजों को निशुल्क शुगर की जांच ,ब्लड प्रेशर की जांच, थर्मल स्क्रीनिंग,दवाइयां आदि का वितरण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष   डॉक्टर अख्तर रसूल खान द्वारा निशुल्क किया गया । इस मौके पर नगर के वरिष्ठ सर्जन  जनाब  डॉक्टर तारिक़ अफजल सिद्दीकी  ने  कई मरीजों का परीक्षण भी किया । साईं मंदिर संस्थापक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया ,लोकप्रिय माननीय विधायक पलटूराम जी, संस्थापक सदस्य व जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ,महंत  बृजनंदन जी महाराज , जिला मंत्री  बृजेन्द्र तिवारी ,हिमांशु मणि दीक्षित ,सुरेश कुमार मिश्रा, शशि भूषण क्रांति ,शिवांशु शुक्ला ,वेदप्रकाश मिश्रा, शहजाद खान,रविन्द्र गुप्ता ,दानिश ,अमन, लकी पठान, अली पठान, अली ,आशीष पैथोलॉजी सहित तमाम लोगों  ने शिरकत की । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर असूल खान ने बताया कि सेवा के क्षेत्र में कई सालों से फरियाद फाउंडेशन लगातार कार्य करते आ रही है।  जिसमें बच्चों को चाइल्ड किट, कंबल वितरण, सॉल वितरण, मेडिकल कैंप ,रक्तदान शिविर, आदि कामों को लगातार संस्था द्वारा किया जा रहा है उक्त मौके पर माननीय विधायक पलटू राम जी ने संस्था के सभी लोगों का व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर रसूल खान की खूब सराहना की और बताया कि संस्था का जितना भी कार्य है सब सराहनीय है इसी मौके पर साईं संस्थापक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू जी ने व जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह जी ने संस्था के कार्यों को खूब सराहा अंत में डॉक्टर अख्तर रसूल खान ने आए हुए सभी अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।।

उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने